- Advertisement -
जयपुर। गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने जातिगत जनगणना की माँग उठाई। कहाँ जब पशु-पक्षियों,जानवरों की गणना हो सकती हैं तो इंसानों की जातिवार जनगणना क्यों नहीं ? प्रधानमंत्री जी पिछड़े समाज की हकमारी क्यो करना चाहते हैं ? भाजपा सरकार पिछड़ो की जनगणना जब तक जातिवार कॉलम बनाकर नहीं करेगी तब तक पिछड़े समाज के तमाम जातियों को उनका हक,हिस्सेदारी नहीं मिल पायेगा।
पिछड़े समाज की जातिवार जनगणना कराने से भाजपा/आरएसएस इतना डर क्यों रही हैं ? प्रधानमंत्री जी खुद पिछड़े वर्ग का होने का दम भरते हैं पिछड़ो की जातिवार जनगणना कराने से डर जाते हैं..आखिर भाजपा सरकार जाति के हिसाब से पिछड़ो की गिनती क्यों नहीं कराना चाहती ?
- Advertisement -