
केरल/कालीकट । राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉक्टर हर सहाय मीणा चुनावी ड्यूटी पर केरल के कालीकट में है। लेकिन चुनाव ड्यूटी पर रहने के बावजूद वह अपने कर्तव्य को नहीं भूले, दरअसल डॉक्टर हर सहाय मीणा और उनके परिवार के लोग श्री लक्ष्मी नारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडियावाला एवं टीएसएस के संयुक्त तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर बड़ी संख्या में पेड़ लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं । लेकिन वह चुनावी ड्यूटी पर केरल प्रवास पर होने के कारण जयपुर में इस कार्यक्रम को नहीं कर सके, तो उन्होंने केरल के कालीकट स्थित सर्किट हाउस में ही पेड़ लगाकर लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ लगाने के लिए आह्वान किया । उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण दिवस है। आज के दिन हमें पर्यावरण के लिए हमारे दायित्व के प्रति जागरूक होना चाहिए एवं अन्य सभी को भी जागरूक करना चाहिए । सबको कोशिश करके एक-एक पेड़ आज के दिन जरूर लगाना चाहिए और उसके संरक्षण का भी संकल्प लेना चाहिए।