
नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी में उठ रहे चक्रवाती तूफान जवाद ने देश की चिंता बढ़ा दी है । जवाद तूफान की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक आपातकालीन बैठक ली। बैठक को लेकर उन्होंने सभी राहत कार्य करने वाली एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए ।
रेलवे ने रद्द की 100 ट्रेने
साथ ही रेलवे में तूफान की भयावहता को देखते हुए करीब 100 ट्रेनें रद्द कर दी है। दरअसल मौसम विभाग के महानिदेशक ने बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव वाला क्षेत्र में बनने और उसके तीन दिसंबर तक चक्रवाती तूफान जवाद में तब्दील होने की आशंका जताई है। आईएमडी के मुताबिक इसके आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के तटों पर पहुंचने की उम्मीद है ।
90 से 100 किलोमीटर हो सकती है स्पीड
इस दौरान हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे से 100 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। साथ ही भारी बरसात भी हो सकती है। इसी आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने अलर्ट मोड जारी कर दिया है। पीएम ने विभिन्न केंद्रीय और राज्यों को किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान से बचाने की ,संपत्ति, बुनियादी ढांचे और फसलों की रक्षा के लिए निर्देश दिए हैं।