Home latest गुड्डू को बोरवेल से निकाला सकुशल

गुड्डू को बोरवेल से निकाला सकुशल

0

सीकर। खबर दातांरामगढ़ के बिजारणियों की ढ़ाणी से जहां बोरवेल में गिरे 4 साल के मासूम बच्चे गुड्डू को प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने सकुशल बाहर निकाल लिया है। बच्चा एक दिन पहले 55 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। बच्चा बोरवेल के पेंदे में दो से ढ़ाई फीट चौड़े खडडे में अटक गया। जिसे प्रशासन की मदद से तुरंत ऑक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक सामग्री देकर उसकी सीसीटीवी के माध्यम से मॅानिटरिंग की गई। इस दौरान बच्चे के माता- पिता और बहिन ने भी भाई से फोन के जरिए बोरवेल में बात करने का प्रयास किया। इसके साथ – साथ बोरवेल के पास कुई बनाई गई। जिससे उसके बराबर सुरंग बनाकर सुरक्षित निकाला जा सके। इस दौरान अन्य तरीके से भी बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। बच्चे के सुरक्षित बाहर निकलने पर मां- पिता और बहन सहित परिजनों की आंखों से खुशी के आंसु बह निकले। प्रशासन की टीम बच्चे प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। बच्चे के सकुशल बाहर निकलने पर जिला कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version