अलवर। कठूमर उपखंड क्षेत्र में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत जाड़ला में शिविर में एक किसान गंगाराम जाटव पुत्र प्रभाती जाटव ने स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाडला के लिए अपनी निजी 2 बीघा 5 बिस्वा जमीन को स्वेच्छा से दान कर दिया। गंगाराम ने शिविर में अपनी जमीन को दान करने की इच्छा जाहिर की और मौके पर ही प्रशासन को सरकारी स्कूल के लिए जमीन का दान कर दी। किसान गंगाराम खुद भी एक सामान्य परिवार से हैं लेकिन लेकिन उनका मन था कि वह गरीब, मजदूर बच्चों के लिए कुछ करें। इसलिए उन्होंने अपनी जमीन को सरकारी स्कूल के लिए दान कर दिया। इस बात के लिए शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा, विकास अधिकारी डॉ. समय सिंह मीणा ने गंगाराम का सरकार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया और उनका अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने भी गंगाराम की दरियादिली के लिए बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
- Advertisement -
- Advertisement -