- Advertisement -

धौलपुर। स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य राज्य मंत्री भजन लाल जाटव थे। इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान किया गया । जिले के सहायक कृषि अधिकारी पिंटू लाल मीणा का भी जिला स्तरीय सम्मान हुआ। मीणा को यह सम्मान बरसात की जल को संग्रहित कर खेती में उपयोग लेने, टिडडी दलों की समय को सूचना देने और पौंड कार्यों के प्रति में लोगों का रुझान बढ़ाने के लिए दिया गया । इस अवसर पर जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ,पुलिस अधीक्षक केसर सिंह नगर परिषद सीईओ चेतन चौहान भी मौजूद रहे। इससे पूर्व भी मीना का वर्ष 2017 में जिला कलेक्टर करौली, 26 जनवरी 2017 में एसडीएम टोडाभीम, और कृषि मंत्री भी प्रशस्ति पत्र देकर कर सम्मानित कर चुके है।
- Advertisement -