कांग्रेस और बीजेपी की रैली को रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका

0
3
- Advertisement -

जयपुर । 5 दिसंबर को जयपुर में हो रही भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि सम्मेलन और अमित शाह के रो रोड शो और कांग्रेस की महंगाई के विरोध में 12 दिसंबर को प्रस्तावित रैली पर रोक लगाने की मांग को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई है । याचिकाकर्ता पूनमचंद भण्डारी ने राजस्थान हाई कोर्ट से याचिका लगाई है । अमित शाह के रोड शो में भी हजारों लोग जुटेंगे और जिसे जनप्रतिनिधि सम्मेलन का नाम दिया गया है ,वह भी रैली है, क्योंकि उसमें भी 40 से 50000 लोगों को बुलाया गया है । भले ही उसका नाम जनप्रतिनिधि सम्मेलन हो लेकिन है तो वह भी बीजेपी की रैली ही है ।

वहीं कांग्रेस में भी महंगाई के विरोध में 12 दिसंबर को जयपुर में 100000 लोगों को रैली कर रहे जा रही है । ऐसे में दोनों ही रैलियों पर रोक लगाई जाए । जिससे कोरोना का संक्रमण रोका जा सके । हाईकोर्ट ने एडवोकेट पीसी भंडारी की याचिका को स्वीकार कर लिया है और आज शाम 5:00 बजे इस पर अपना निर्णय ले सकती है । उम्मीद की जा रही है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन दोनों रैलियों पर ही रोक लगा दे जिससे जयपुर की जनता को राहत मिलेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here