
तिरंगा फहराने की अनुमति, 90 फ़ीसदी मांगों पर सहमति
जयपुर। सांसद किरोडी लाल मीणा की ओर से रामगढ़ पचवारा से खोह गंग के लिए जंग के लिए 21 अगस्त को प्रस्तावित तिरंगा यात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से 90 फ़ीसदी मांगों पर सहमति जता दी गई है। यदि सभी मांगे मान ली जाती है तो यह यात्रा स्थगित कर दी जाएगी। प्रशासन ने तिरंगा झंडा फहराने की अनुमति दे दी है।
अपनी प्रस्तावित यात्रा को लेकर किरोड़ी मीणा ने आज पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात की। बैठक के बाद मीणा ने बताया कि प्रशासन की ओर से करीब 90 फ़ीसदी मांगों पर अपनी सहमति जता दी गई है। यदि बाकी शर्तों पर भी सहमति बन जाती है तो वह तिरंगा यात्रा स्थगित कर देंगे। मीणा ने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से उनकी मांगों को लेकर सौहार्द पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। जन्माष्टमी की झांकी पर एक विशेष समुदाय की ओर से श्रद्धालुओं की एंट्री रोकने, पित्र तर्पण की भूमि भू माफियाओं से मुक्त कराने, मदरसा बोर्ड स्थल के लगे बोर्ड को हटाकर पार्किंग स्थल बनाने ,सहित विभिन्न मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई। सांसद मीणा ने बताया कि प्रशासन की ओर से तर्पण की तलाई में तिरंगा झंडा लहराने की अनुमति दे दी गई है।
कल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे किरोड़ी
सांसद किरोड़ी मीणा बुधवार को राजभवन में दोपहर 12:30 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। मीणा ने बताया कि आरटीई के तहत स्कूलों को पुनर्भरण, स्कूल खोलने, राजस्थान बोर्ड की ओर से बेवजह पेनल्टी बंद करने, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति जारी करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। मीणा ने बताया कि भुसाबर , भरतपुर दबंगों की ओर से ट्रैक्टर से विधवा महिला को कुचलने और शंभू पुजारी की मौत के बाद सरकार की ओर से दिए गए आश्वासन अब तक पूरे नहीं होने के मामले पर भी राज्यपाल से मुलाक़ात कर ज्ञापन देंगे। सरकार ने अगर माँगे जल्दी पूरी नहि की तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।