जयपुर। नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने दौसा से पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा को चुनाव मैदान में उतारा है। वही धौलपुर करौली से मौजूदा सांसद मनोज राजोरिया का टिकट काटकर पूर्व प्रधान हिंदू जाटव को उम्मीदवार बनाया है । भारतीय जनता पार्टी ने दौसा से भी मौजूदा सांसद जसकौर मीणा का टिकट काटकर बस्सी से विधायक रहे पूर्व मंत्री कन्हैयालाल मीणा को मैदान में उतारा है। कन्हैया लाल मीणा भी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के खास माने जाते हैं। मुकाबला दोसा में मुरारी मीणा वर्सेस कन्हैया लाल मीणा से होगा ।
वहीं धौलपुर करौली में मुकाबला भजनलाल जाटव वर्सेस इंदू जाटव के बीच होगा। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट से पहली बार किसी जाटव महिला को टिकट दिया है।