जयपुर। राज्य सरकार के डोओपी विभाग ने आदेश जारी कर सांख्यिकी सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ओम प्रकाश बैरवा और अभिलेखागार सेवा से महेंद्र खडगावत को आईएएस में पदोन्नत किया है। दोनों अधिकारियों के नाम आईएएस 2020 की सूची में शामिल किए गए थे। दोनों अधिकारियों के प्रमोशन के आदेश dop ने जारी कर दिए है। आपको बता दे कि ओपी बैरवा का नाम लंबे समय से अन्य सेवा से आईएएस सेवा में लिए भेजा गया था। लेकिन किसी कारणवश मामला अटक गया था। अब dop के आदेश के बाद ओपी बैरवा को आईएएस के पद पर प्रमोशन मिला है। इसकी जानकारी मिलते ही सांख्यिकी विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों ने बैरवा को बधाई दी। अन्य अधिकारी और परिचितों ने भी बैरवा को बधाई और शुभकामनाएं दी।