Home international बौंली थाने में धरने पर बैठी बामनवास विधायक इंदिरा मीणा

बौंली थाने में धरने पर बैठी बामनवास विधायक इंदिरा मीणा

0

बौंली , सवाई माधौपुर।
दीपक गिरी 

 

– बौंली, सवाई माधोपुर ।बोली थाने में सालों से लंबित प्रकरणों के आरोपियों की गिरफ्ताने की मांग को लेकर और इलाके में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सही करने की मांग पर स्थानीय विधायक इंदिरा मीणा अपने समर्थकों के साथ धरने में थाने पर बैठ गई । बामनवास विधायक इंदिरा मीणा ने आरोप लगाया की थान में दर्ज कई प्रकरणों में आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ितों को मारने  की धमकियां दे रहे हैं, इसके बावजूद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है , जिसके चलते उन्हें मजबूरी में थाने में धरना देना पड़ रहा है।  स्थानीय विधायक इंदिरा मीणा के थाना परिसर में धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

अंतरिक्त पुलिस अधीक्षक नीलकमल मीणा, पुलिस उपाध्यक्ष प्रेम बहादुर सिंह, थानाधिकारी राधा रमन गुप्ता ने विधायक इंदिरा मीणा को 10 दिन के भीतर लंबित प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया । थाना परिसर में धरने पर बैठी बामनवास विधायक इंदिरा मीणा।सैकड़ों समर्थकों के साथ थाना परिसर में किया जा रहा धरना प्रदर्शन।
लंबित प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया जा रहा विरोध प्रदर्शन। गत रात से अल सुबह तक धरना स्थल पर डटी हुई है विधायक इंदिरा मीणा। विधायक इंदिरा मीणा ने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर लगातार आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version