Home rajasthan ऋषि पंचमी पर बहनों ने रेशम की डोरी से सजाई भाई की...

ऋषि पंचमी पर बहनों ने रेशम की डोरी से सजाई भाई की कलाई

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। शहर में ऋषि पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रेशम की डोर बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को रक्षा का वचन दिया।
गौरतलब है कि ऋषि पंचमी के दिन सुबह किसी नदी या अन्य पवित्र स्थान पर स्नान करने के बाद दान पुण्य का कार्य किया जाता है। सुबह से ही दान पुण्य करने का दौर चलता है। बहनें अपने भाइयों की दीर्घायु के लिए व्रत रखती है। इस दौरान वे अपने भाइयों के सपत्नीक कलाई पर मोली से राखी बांधकर उनका मुंह मीठा करवाती हैं। इसके बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं। इसके साथ ही उनकी रक्षा करने का भी वचन देते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version