लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गंगापुर सिटी , वजीरपुर। (अमिता मीना)
वजीरपुर उपखंड के खेड़ली गांब में भैरों बाबा के मंदिर पर सामुहिक धर्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे भैरों बाबा की पूजा अर्चना करके गाँव की उन्नति,खुशहाली की कामना की गई एवं भैरो बाबा को खीर पुआ का भोग लगाया गया। दोपहर बाद पूरे गाँव को खीर पुआ की प्रसादी का भंडारा किया गया। इस दौरान गांव के महिला पुरूष बच्चे सभी प्रसादी लेने के लिए भैरो के मंदिर पर पंहुचे । ग्रामीणो के अनुसार भैरो बाबा मंदिर पर ऐसा आयोजन हर साल भाद्रपद के महीना में किया जाता है।
इस दौरान पवन,भवानी, युवा नेता कुलदीप सत्तावन,सुगरसिंह,भंवरसिंह, हन्नु, ब्रजमोहन,मोना,विक्रम एवं गाँव के पंच पटेल और खेड़ली गाँव के ग्रामीण उपस्थित रहे।