लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
कोटपुतली (महेश सैनी )छत के मलबे के नीचे दबे 8 साल की बालिका सहित 5 लोग दबे, सूचना पर मौके पर DYSP और तहसीलदार सहित पुलिस का जाब्ता पहुंचा मौके पर, सभी को राजकीय BDM अस्पताल में करवाया गया भर्ती, घायलों में बुजुर्ग दम्पति एक महिला 8 साल की बालिका सहित कारीगर शामिल, सभी की हालत गंभीर होने पर किया गया जयपुर रेफर, ग्रामीणों ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर लगाए ब्लास्टिंग के आरोप- तहसीलदार , कोटपूतली के कुजेता गांव की है घटना