राजस्थान में सीएमआर के 27 कार्मिक भी संक्रमित
नई दिल्ली। कोरोना को लेकर इस बार लोग पहले से ज्यादा लापरवाह नजर आए, ऐसे में कोरोना की मार संसद भवन से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है। समाचार एजेंसियों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के चार न्यायाधीश और 5फीसदी कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं । 32 न्यायाधीशों में से चार न्यायाधीश कोरोना संक्रमित है । यही नहीं 3000 सुप्रीम कोर्ट के कर्मचारी अधिकारियों में से 150 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट परिसर में कोविड जांच की व्यवस्था की गई है। वही सुनवाई भी ऑनलाइन हो रही है। संसद में भी 400 कर्मचारी- अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित मुख्यमंत्री आवास पर काम करने वाले 27 कर्मचारी अधिकारी की कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। ऐसे में कोरोना की मार कम नहीं है।