Home latest नवजोत सिंह सिद्दू का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा

नवजोत सिंह सिद्दू का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा

0

नवजोत सिंह सिद्दू ने दिखाई राजनीतिक अपरिपक्वता

सिद्दू को कैप्टन ने बताया अस्थिर व्यक्ति

चंढ़ीगढ़। पंजाब प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से नवजोत सिंह सिद्दू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दूसरी और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंद्र सिंह के दिल्ली जाने और बीजेपी में शामिल होने के संभावनाओं के मध्यनजर सिद्दू का इस्तीफा बड़ी बात है। कैप्टन ने सिद्दू को अस्थिर व्यक्ति बताया। सिद्दू का आचरण एक परिपक्कव नेता की तरह ही रहा । जिनके कहने पर एक मुख्यमंत्री को हटाकर नया मुख्यमंत्री बनाया गया । मंत्रिमंडल का गठन किया गया। सिद्दू का इस्तीफा देना कांग्रेस के रणनीतिकारों के लिए बड़ा झटका है।

सिद्दू ने सोनिया गांधी को लिखे इस्तीफे में लिखा है कि मैं पंजाब के भविष्य और पंजाब के कल्याण के एजेंडे से कभी समझौता नहीं कर सकता। इसलिए मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफी देता हूं। लेकिन कांग्रेस की सेवा करता रहूंगा। इससे साफ है कि पंजाब में कांग्रेस बिखराव के मौड़ पर खड़ी है। ऐसे में माना जा रहा है कि अमरिंद्र सिंह की आज दिल्ली में बीजेपी के नेता और गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। हो सकता है कैप्टन बीजेपी में शामिल हो। लेकिन इसी बीच नवजोत का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से कांग्रेस में बिखराव की स्थिति हो सकती है। क्योंकि अब कांग्रेस में कोई ऐसा चेहरा नहीं बचा जिसके नाम से पंजाब में कांग्रेस चुनाव लड़ सके।

कैप्टन ने नवजोत स्थिर नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह का बड़ा बयान आया है उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्दू अस्थिर स्वभाव के व्यक्ति है। जिनके भरोसे बॅार्डर स्टेट पंजाब को नहीं छोड़ा जा सकता। नवजोत सिंह सिद्दू पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वे पल- पल में बदलते रहते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version