Home latest पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

0

चंडीगढ़ । पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की उनके गांव के पास मनसा में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक ने प्रेस कांग्रेस ने कहा कि मूसे वाला की हत्या में राजस्थान के कुख्यात के लोरेंस बिश्नोई गया गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है । हालांकि खुद लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है । बताया जा रहा है कि मूसे वाला के मैनेजर का लॉरेंस बिश्नोई के एक आदमी की हत्या में नाम सामने आने के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने मूसे वाला को जान से मारने की धमकी दी थी। बताया बताया लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी बराड़ ने कनाड़ा में बैठे-बैठे इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।

मूसे वाला की हत्या से देश भर में शोक

मूसे वाला की हत्या से न केवल पंजाब में बल्कि उनके चाहने वाले देशभर में यहां तक कि विदेशों में भी बड़ी संख्या में है। उनकी गायकी के पंजाबी वर्ग के लोग खासे दीवाने हैं। ऐसे में जब से उन्होंने मूसे वाला की हत्या की बात सुनी है शोक की लहर छा गई है। विपक्षी पार्टी ने भी इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कांग्रेस और बीजेपी ने पंजाब की आप पार्टी सरकार को हत्या की जिम्मेदार बताया है ,क्योंकि 2 दिन पहले ही आप पार्टी की सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा को हटाया था ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version