नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के प्रभारी रहे मुकुल वासनिक, राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार नेता प्रमोद तिवारी को राज्यसभा प्रत्याशी घोषित किया है। उनके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने तीन वर्गों को साधने की कोशिश की है। मुकुल वासनिक एससी वर्ग से आते हैं ,वही रणदीप सिंह सुरजेवाला जाट समाज से आते हैं और प्रमोद तिवारी सामान्य वर्ग से आते हैं ।इस तरह से कांग्रेस पार्टी ने दलित ओबीसी और सामान्य वर्ग तीनों को साधने का काम किया है।