Home latest घनश्याम तिवाड़ी होंगे बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार

घनश्याम तिवाड़ी होंगे बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार

0

जयपुर ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री संघनिष्ठ घनश्याम तिवाड़ी को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया गया। आपको बता दें कि संघ परिवार से जुड़े रहे घनश्याम तिवाड़ी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं, वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे हैं और भैरों सिंह शेखावत के जमाने से ही जनसंघ के शुरुआती दौर से ही वे पार्टी से जुड़े रहे हैं । बीच में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मनमुटाव के चलते कांग्रेस पार्टी में चले गए थे । उन्हें राजे का कट्टर विरोधी माना जाता है। लेकिन ब्राह्राण समाज में उनका कद दूसरे नेताओं से काफी ऊंचा है। पार्टी छोड़ने के दौरान भी वे संघ से जुड़े रहे। वे कहते भी यही थे की संघ मेरी आत्मा में बसा है। मैं संघ से कैसे अलग हो सकता हूं। वे साफ कहते थे कि मैंने पार्टी छोड़ी है संघ परिवार नहीं छोड़ा है और यही कारण है कि उनकी पार्टी में वापसी भी हुई और अब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version