- Advertisement -

सवाईमाधोपुर। राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले का छोटा सा कस्बा चौथ का बरवाड़ा बॅालीवूड अभिनेत्री कैटरिना कैफ और विक्की कौशल के विवाह का साक्षी बनने जा रहा है। चौथ के बरवाड़ा के होटल सिक्स सेंस में 7 से 10 दिसंबर के बीच होने वाली शादी को लेकर जिला प्रशासन ने होटल प्रबंधन , सिक्योरिटी ऐजेंसी, ईंवेट कंपनी और होटल मैनेजमेंट को बुलाकर विवाह की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने ली बैठक
जिला कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले की बैठक लेकर विवाह को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि इलाके के होटल में होने वाली पहली शादी है। जिसमें देश – विदेश की सैलिब्रेटी आने वाली है उनकी सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हो जाए इस बात का ख्याल रखना है। ईवेंट कंपनी और होटल प्रशासन जिस तरह का सहयोग जिला और पुलिस प्रशासन से चाहता है पूरा सहयोग मिलेगा।
- Advertisement -