We Are Foundation के द्वारा नेत्रहीन विद्यालय में भोजन की व्यवस्था 

0
62
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर।We Are Foundation की टीम ने पटेल नगर में स्थित नेत्रहीन विद्यालय में सभी बच्चों को अपने हाथों से भोजन वितरित करने की सेवा की सभी छोटी क्लास से बड़ी क्लास में जाकर सभी बच्चों का पढ़ाई का एक्सपीरियंस लिया नेत्रहीन विद्यालय की शिक्षा पद्धति को समझा जिसने भी जो कुछ बोला नेत्रहीन बच्चों ने उनकी शिक्षा पद्धति से वह सब लिखकर दिखाया कई बच्चों ने देशभक्ति गाने और कविता भी सुनाई यहां बच्चे लैपटॉप पर भी अच्छे से काम करते हैं यह सब कुछ देख कर उन बच्चों के लिए हमारे पास उनकी तारीफ के लिए के कुछ शब्द नहीं थे ऐसी स्थिति में भी वह सब लैपटॉप पर भी काम करते हैं और अच्छे से पढ़ाई भी करते हैं खाने की प्लेट भी खाना खाने के बाद खुद धोकर सही जगह पर रखना लैपटॉप चलाना यह अद्भुत शक्ति भगवान की तरफ से उनके पास हैl फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा कि ये बच्चे ईश्वरीय शक्ति का खजाना है इन्हें आगे बढ़ाने के लिए इनका शारीरिक और मानसिक विकास आवश्यक है जिसके लिए इन्हें समय समय पर हम सभी का प्यार स्नेह मिलता रहना चाहिए जिस से इनका आत्मविश्वास प्रबल हो और ये बच्चे हमारे देश का वो भविष्य बने जिस पर हम सभी को गर्व हो इस कार्यक्रम में फाउंडर अर्चना सक्सेना,को-फाउंडर विजय मुंगिया अलका पारिक, गीता रामचंदानी ,रानी पारीक, रजनी राठौर, लक्ष्मी,सचिव सुनील भाटी,आनंद पारीक, अमित मित्तल आशु राम सोलंकी और सुशील मोदी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here