लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र के ढिकोलिया ग्राम पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेसकी के बाहर स्थित एक तो खुला हुआ पानी का टांका दूसरी ओर विद्यालय के ठीक पीछे अवैध रूप मिट्टी माफिया द्वारा खोद कर बनाया गया लगभग 50 से 60 फीट गहरा गड्ढा दुर्घटना का सबब बना हुआ है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ने बताया की स्कूल परिसर के बाहर खुले पानी के टांके तथा स्कूल के ठीक पीछे बने गड्डे को लेकर पीडीईओ तथा पंचायत प्रशासन को कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया । मात्र आश्वाशन ही दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में ही आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं जिससे विद्यालय के साथ साथ आंगनवाड़ी में आने वाले छोटे बच्चों के भी इसमें गिर कर चोटिल होने का खतरा भी बना रहता हैं ।