लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) ।
उपखंड क्षेत्र के राजकीय उप्रा. वि. चतरपुरा में सामाजिक विज्ञान विषय पर बाल शोध मेला का आयोजन करके सीखने की थीम पर उमाकांत शर्मा ए पी एफ प्रभारी उनियारा के सानिध्य में विषयाध्यापक रेखा चौपदार की ओर से आजीविका एवं ग्रामीण व शहरी बाजार की थीम पर बालकों द्वारा अभिभावकों, ग्रामीणों, आमजन एवं दुकानदारों से बातचीत करके अपने अनुभवों कों कक्षा-कक्षीय कार्य चार्ट व मॉडल बनाकर अपने विचार एवं अनुभव लिखे | क्रियाकलापों से बालक-बालिकाओं ने नवाचारों के माध्यम से जो शोध किया है उसको बाल शोध पर मन की बात कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भवानी शंकर मीणा, गीता मीणा पी ई ई ओ पलाई, हरिनारायण वर्मा, अर्चना मीणा, विक्रम मीणा, धर्मराज मीणा, सीएचओं मैना चौधरी, रामलाल चौरसिया, राधेश्याम मीणा, सुनीता मीणा, कृपा शंकर जांगिड़, सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे ।