लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में नियुक्त ग्राम विकास अधिकारीयों ने पंचायत समिति उनियारा के विकास अधिकारी से मिलकर समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया ।विकास अधिकारी से भेंट करने से पूर्व राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर उपशाखा उनियारा की बैठक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हरिनारायण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।जिसमें ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत समिति कार्यालय से आ रही समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा करने के बाद संघ के सभी सदस्य अध्यक्ष की अगुवाई में विकास अधिकारी से मिले तथा उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवा उनके निराकरण करने का आग्रह किया ।इस दौरान संघ के ब्लॉक मंत्री शैलेन्द्र आमेरा,उपाध्यक्ष रमेश प्रजापत सहित कई ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे ।