सीकर में भी शहीदी दिवस मनाया गया

0
51
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सीकर से योगेश ऋषिका

सीकर।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर सीकर कलेक्ट्रेट में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से शहीदी दिवस मनाया गया। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पुण्यतिथि पर कलेक्ट्रेट परिसर में राम-नाम कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीर पराई जाणे रे… रघुपति राघव राजा राम व साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल जैसे अनेक भजन गाए।

इसके बाद अधिकारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और नमन किया। कलक्टर मुकुल शर्मा ने कहा- आज ही के दिन 30 जनवरी 1948 को अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम सब उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके भारत में ‘अहिंसा’ के परिचय का बखान कर रहे ।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here