Home latest श्रीठाकुर जी प्रिया जी के विवाह में शहरवासी बने बाराती

श्रीठाकुर जी प्रिया जी के विवाह में शहरवासी बने बाराती

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

— कई जगहों पर पुष्प वर्षा के साथ जोरदार स्वागत

किशनगढ़ रेनवाल, (नवीन कुमावत)। शहर के श्रीकृष्ण बिहारी जी गिरधारीजी महाराज का बड़ा मंदिर में चले तीन दिवसीय श्रीठाकुरजी के विवाह महोत्सव के दौरान श्रीठाकुर जी की धूमधाम से बारात निकाली गई। श्रीठाकुर जी की निकाली गई दिव्य बारात में शहरवासी बाराती बने। पालकी में सजी ठाकुर जी की प्रतिमा जब नगर भ्रमण पर निकली तो पूरा शहर धर्ममय हो गया। बैंड बाजे पर नाचते गाते झूमते बाराती आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। नगर भ्रमण पर निकले ठाकुर जी की जगह-जगह आरती उतार कर पूजा अर्चना की गई। श्री कृष्ण बिहारी जी गिरधारी जी महाराज का बड़ा मंदिर के महंत डॉ जुगल किशोर शरण जी महाराज के सानिध्य में आयोजित विवाह पंचमी कार्यक्रम के तहत 9:30 बजे से मंदिर में श्रृंगार आरती की गई। इसके बाद मंदिर परिसर में वैवाहिक गीतों का आयोजन किया गया। दोपहर 3:30 बजे से प्रिया रानी का वैवाहिक मंगलाचार बिंदोरी एवं बान उबटन का आयोजन हुआ। शाम 6:30 बजे से ठाकुर जी की दिव्य बारात निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण पहुंची, जहां पर ठाकुर जी प्रिया रानी के संग वरमाला, पाणिग्रहण उत्सव, महाभिषेक एवं युगल दंपति की दिव्य झांकी सजाई गई। विवाह महोत्सव के दौरान मुख्य यजमान मधु धूत (धार, धामनोद व मुम्बई) वालों ने सपत्नी प्रिया रानी का कन्यादान कर ठाकुर जी से आशीर्वाद लिया। रात्रि 11 बजे से विदाई एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर पर भव्य सजावट की गई।

हवामहल विधायक एवं हाथोज धाम के महंत श्रीबालमुकुंदाचार्य महाराज ने की विवाह में शिरकत:
कस्बे के धूत परिवार द्वारा बड़े मंदिर में आयोजित ठाकूरजी के 60वे विवाह महोत्सव में हवामहल विधायक एवं हाथोज धाम के महंत बालमुकुंदाचार्य ने भी शिरकत की। इस अवसर पर बड़ा मंदिर में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाबूलाल गोयल, जुगल अग्रवाल, अभिनय प्रकाश शारदा, मधुसूदन धुत, उमेश फलोड, मुकेश गोयल, नवीन अग्रवाल, राजेन्द्र गोयल, मधुसूदन गर्ग, घनश्याम सारडा, विष्णु जाखोटिया, मुकेश तोतला, बनवारी कुमावत, धर्मेन्द्र खुटेटा, दीपक जैन, सुशील जैन, शिवकुमार कुमावत, विमल असावा, पुरुषोत्तम सारडा, सुशील तोतला, अभिषेक गोधा, गुंजन लढा सहित कई भक्त जन उपस्थित रहे। इसके बाद हवा महल विधायक बालमुकुंदाचार्य जी महाराज शहर के संकट मोचन घूमटी वाले बालाजी मंदिर पहुंचे। जहां पर पंडित राम अवतार भातरा द्वारा महाराज श्री का माल्यार्पण कर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बालमुकुंदाचार्य जी ने संकट मोचन बालाजी महाराज के धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version