Home business news राजस्थान राइजिंग ही नहीं रिलायबल भी -पीएम मोदी

राजस्थान राइजिंग ही नहीं रिलायबल भी -पीएम मोदी

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। (नीरज मेहरा की रिपोर्ट ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान राइजिंग तो है ही रिलायबल भी है राजस्थान रिसेप्टिव भी है समय के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है चुनौतियों से टकराने का नाम राजस्थान है नए अवसर बनाने का नाम राजस्थान है राजस्थान के इस आर फैक्टर में एक और नाम जुड़ गया है राजस्थान के लोगों ने भारी बहुमत से रेस्पॉन्सिव रिफॉर्मिंग सरकार बनाई है जिस तरह राजस्थान का क्षेत्रफल बड़ा है इस तरह यहां के लोगों का दिल भी बहुत बड़ा है यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर के सीतापुरा स्थित एग्जिबिशन एंड कंजर्वेशन सेंटर जेसीसी में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट के उद्घाटन सत्र में कहीं।

1 साल  में 35 लाख करोड़ का अलग-अलग कंपनियों से एमओयू

इससे पूर्व स्वागत भाषण देते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबमिट से पहले सरकार 35 लाख करोड रुपए की विभिन्न कंपनियों से  कर चुकी है । इसका सीधा लाभ राजस्थान और यहां के लोगों को मिलेगा। अब कृषि के साथ ही उद्योगों को भी पर्याप्त पानी मिल पाएगा। हमने पहले साल में ही सबमिट का आयोजन इसलिए किया है, अगले 4 सालों में हम निवेश को धरातल पर ला सके।

आपके प्रयास से देश का सम्मान विदेश में बड़ा राजस्थान में विकास की ऐसी स्थिति संभावनाएं हैं। राजस्थान में निवेश कर अच्छा लाभ कमाया जा सकता है ।यह समिट इस क्रम में महत्वपूर्ण है। राज्य में पानी के लिए कई योजनाएं एक साथ शुरू हुई है। इससे खेती और उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलेगा।  राज्य में पहली बार हमने 10  महत्वपूर्ण नीतियां लागू की है ,इससे राज्य में निवेश को लेकर अच्छा माहौल बना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 11 बड़ी बातें जो आपको जानना जरूरी है

इसके बाद राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है। देश और दुनिया से बड़ी संख्या में प्रतिनिधि और निवेशक यहां पधारे हैं। यहां उद्योग जगत के भी अनेक साथी मौजूद हैं। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में आप सभी का अभिनंदन है। मैं राजस्थान की भाजपा सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दूंगा। जानें भाषण की 11 बड़ी बातें।
1- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज दुनिया का हर एक्सपर्ट, हर इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है। रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है, वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है।
2- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी के बाद, सात दशक में भारत, दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, जबकि पिछले 10 वर्ष में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।
3- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, बीते 10 साल में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था करीब-करीब डबल की है। बीते 10 साल में भारत का निर्यात भी करीब-करीब डबल हो गया है। 2014 से पहले के दशक की तुलना में बीते दशक में FDI भी दोगुना से अधिक हुआ है।
4- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल डेटा और डिलीवरी की ताकत क्या होती है, ये भारत की सफलता से पता चलता है। भारत में जैसे डायवर्स देश में लोकतंत्र इतनी सशक्त हो रही है, ये अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।
5- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण, भारत का मूल चरित्र है। आज भारत की जनता अपने डेमोक्रेटिक हक के माध्यम से भारत में स्थिर सरकार के लिए वोट कर रही है। भारत के इस पुरातन संस्कार को हमारी युवा शक्ति आगे बढ़ा रही है।
6- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आने वाले अनेक वर्षों तक भारत, दुनिया के सबसे युवा देशों में रहने वाला है। भारत में युवाओं का सबसे बड़ा पुल होने के साथ ही सबसे बड़ा स्किल्ड युवा वर्ग भी होगा। इसके लिए सरकार एक के बाद एक कई फैसले ले रही है।


7- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसका नुकसान राजस्थान उठा चुका है। आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को हो रहा है।
8- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेस का भंडार है राजस्थान के पास आधुनिक कनेक्टिविटी का नेटवर्क है। एक संपर्क विरासत है। एक बहुत बड़ा लैंडमार्क है। साथ ही बहुत ही समर्पित युवा शक्ति भी है।
9- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान के सामर्थ्य राज्य को इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत ही एटीट्यूड डेस्टिनेशन बनता है। राजस्थान की एक और विशेषता है राजस्थान में सीखने का गुण है अपना समर्थ बढ़ाने का गुण है।
10- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, राजस्थान दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है जहां लोग शादी-ब्याह, जीवन के फलों को यादगार बनाने के लिए आना चाहते हैं। राजस्थान में वाइल्डलाइफ टूरिंग का भी काफी बड़ा स्कोप है। रणथंभौर और सरिस्का हो मुकुंदरा हिल्स, केवलादेव ऐसे अनेक स्थान हैं जो वाइल्ड लाइफ को पसंद करने वालों के लिए स्वर्ग है।
11- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं सभी निवेशकों से आग्रह करूंगा कि राजस्थान के मैन्युफ़ैक्चरिंग पोटेंशियल को भी जरूर एक्सप्लोर करें। राइजिंग राजस्थान की बहुत बड़ी ताकत है। MSME के मामले में राजस्थान, भारत के टॉप फाइव राज्यों में शामिल है। राजस्थान के 27 लाख से ज्यादा छोटे और लघु उद्योग में काम करने वाले 50 लाख से ज्यादा लोग राजस्थान को बदलने का सामर्थ्य रखते हैं।

पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्री  भजनलाल की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी टीम ने बहुत ही कम समय में शानदार काम करके दिखाए।

गरीबों का कल्याण,  किसानों का कल्याण,  युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण , सड़क ,पानी, बिजली और हर प्रकार से विकास कार्य  तेजी से हो रहे है ।

अपराधो को रोकने के लिए और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार तत्परता दिखा रही है ,उससे नागरिकों और निवेशकों में उत्साह आया है।

कुछ ही दिनों में राजस्थान सरकार अपना 1 साल पूरा करने जा रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल जिस कुशलता और प्रतिबद्धता के साथ राजस्थान के विकास में जुड़े हैं वह प्रशंसनीय और सराहनीय है।

पीएम मोदी ने प्रदर्शनी में हैंड प्रिंटिंग की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतापुर एग्जिबिशन सेंटर में लगी कपड़ों की प्रदर्शनी देखी और कपड़ों पर हैंड प्रिंटिंग विकी उनकी जानकारी ली मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री को वीरता के प्रतीक चंदन की लकड़ी से बनी तलवार भिंड की जो अपने आप में यूनिक थी।

राजस्थान के लोग होते हैं इन्नोवेटिव

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अपनी शुरुआत खम्मा घणी से की उन्होंने कहा कि हमारी कर मेजर एरिया में कंपनियां काम कर रही है हम जयपुर के पास में 2002 से ट्रैक्टर बना रहे हैं महिंद्रा वर्ल्ड सिटी जयपुर विदेश से इन्वेस्टर्स को ला रही है 143 कंपनियों ने 7000 करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट किया है 63000 लोगों के लिए नौकरी के अवसर मिले हैं उन्होंने कहा कि जयपुर पहुंचते ही मेरे मन में बावड़ियों की तस्वीर उभर आई यह बावरिया इनोवेशन की सबूत है इससे राजस्थान के लोगों की खासियत पता चलती है राजस्थान की इन्नोवेटिव ब्लॉक देसी ही नहीं विदेश में भी है राजस्थानियों ने देश के विकास में भी योगदान दिया है राजस्थान के इतिहास को देख तो लोग पानी बचाने के लिए किस तरह के प्रयोग करते थे पानी को साफ करना और वातावरण को ठंडा रखने के सभी काम एक साथ करते थे हमारी कंपनी का राजस्थान से पुराना नाता है।

यह प्रमुख उद्योगपति हुए  शामिल

ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में गौतम अडानी ,कुमार मंगलम बिड़ला ,आनंद महिंद्रा, वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल जैसे जाने-माने उद्योगपति भी शामिल हुए हैं । सरकार का दावा है कि विभिन्न कंपनियां करीब 30 लाख करोड रुपए का निवेश राजस्थान में करने वाली है।

यह प्रमुख लोग भी हुए उद्घाटन सत्र में शामिल

कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे केंद्रीय मंत्री राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य उपमुख्यमंत्री डॉक्टर प्रेमचंद बेरवा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य विधायक सभी आईएएस अधिकारी मौजूद रहे 5000 से अधिक निवेदक कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी डेलिगेट्स भी शामिल हुए।

अडानी ग्रुप राजस्थान में 7:30 लाख करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट करेगा

अदानी सीमेंट के एचडी करण अडाणी ने कहा पिछले कुछ साल से भारत में तेजी से विकास हुआ है। 10 साल में भारत में 8 ट्रिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट हुआ है । राजस्थान में ऐतिहासिक बदलाव आ रहा है, 25000 लोगों को नौकरी देना साथ ही चार लाख लोगों को नौकरी का वादा करना आपकी सकारात्मक विजन को दिखाता है । अडाणी ग्रुप राजस्थान में 7:30 लाख करोड रुपए का इन्वेस्टमेंट अलग-अलग सेक्टर में करेगा। इसका 50% इन्वेस्टमेंट अगले 5 साल में किया जाएगा। हम ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम डेवलप करेंगे । हम राजस्थान में चार नए सीमेंट प्लांट लगाएगी । इसके अलावा जयपुर एयरपोर्ट पर भी वर्ल्ड क्लास विकास कार्य किए जाएंगे।

अनिल अग्रवाल ने राजस्थान को इंडिया का स्वीट स्पॉट बताया

वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान इंडिया का स्वीट स्पॉट है ।भारत  ऊपर खेती समृद्धि लाती है । मुख्यमंत्री अभी लंदन गए थे वहां के जियोलॉजिस्ट ने सेटेलाइट के जरिए नेचुरल रिसोर्सेज के बारे में बताया। दुनिया के देश जमीन के नीचे की रिसोर्सेज के कारण डेवलप हुए हैं । हमारे राजस्थान में इटली से 3 गुना ज्यादा इमारती पत्थर का भंडार है।  राजस्थान में क्या नहीं है ?सभी खनिज अच्छी मात्रा में है ,जिससे देश में नहीं विदेश में भी छा सकते हैं । उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि हमने 1 लाख करोड रुपए का निवेश किया है, जिससे 100000 लोगों को रोजगार मिला है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version