लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— श्री शिरडी साईं बाबा मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। शहर में श्रीगोविंददेव जी नामदेव जी दर्जी मंदिर परिसर में रविवार को श्रीगोविंद देव जी नामदेव जी दर्जी समाज समिति की ओर से चतुर्थ भव्य पाटोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत सुबह 9:15 बजे कस्बे के गढ़ बाजार स्थित श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर से भव्य शोभायात्रा शुरू हुई, जो शहर के मुख्य मार्गों सब्जी मंडी, गढ़ बाजार, नला बाजार, पत्थर मंडी, चौमूं दरवाजा आदि से होते हुए श्री नामदेव मंदिर प्रांगण में पहुंची। शोभायात्रा में शहरवासियों ने पूरे रास्ते में कई क्विंटल फूलों की वर्षा की।
पूरी शोभायात्रा के दौरान बैंड बाजे की मधुर धुनों पर शामिल श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर नृत्य किया। शोभायात्रा में श्री नामदेव जी के जयकारों से आसमां गुंजायमान हो गया। इसके बाद भव्य अभिषेक महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।