शहीद दिवस पर गांधी पार्क में कार्यक्रम

0
38
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। शहीद दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा गांधी पार्क में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान जिला कलेक्टर  नम्रता वृष्णि सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर रामधुनी और बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुतियां राजस्थान राज्य स्काउट गाइड के प्रतिनिधियों द्वारा दी गई।

जिला कलेक्टर ने कुष्ठ दिवस के अवसर पर कुष्ठ रोग से बचाव और इसके प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संचालन संजय पुरोहित ने किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर)  रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त  यशपाल आहूजा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक  एलडी पवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लोकेश गुप्ता, तहसीलदार  राजकुमारी आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here