Home education छात्राओं को मिली साइकिल, खिले चेहरे

छात्राओं को मिली साइकिल, खिले चेहरे

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र के ककोड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क साइकिल वितरण योजना का कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ककोड़ सरपंच रामबिलास गुर्जर तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच हरकचंद गोलेछा, समाजसेवी रामदयाल जांगिड़, उप सरपंच हनुमान लक्षकार थे। इस दौरान गांव के गणमान्य नागरिकों के द्वारा कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य सीताराम मीणा ने कहा यह योजना छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने व उनकी पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में राज्य सरकार की सराहनीय पहल है। साइकिल से छात्राओं को स्कूल आने जाने में आसानी होगी। साइकिल प्राप्त करके छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान प्रधानाचार्य सीताराम मीणा, उपप्रधानाचार्य राजेश माली, विद्यालय स्टाफ हरिराम मीणा, जीतराम मीणा, महावीर जांगिड़, विनोद शर्मा, शिवजीलाल धाकड़, मीनाक्षी कुमावत, कैलाश चंद जैन, प्रियंका नगर, मधुबाला राठौड़, गोपाल लाल बुनकर, मोहनलाल मीणा, राजकुमार उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version