फतेहपुर शेखावाटी
सीवरेज चैंबर की गैस से तीन सफाईकर्मियों की मौत, वाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन कर रास्ता जाम किया,
नौकरी और मुआवजे की मांग ,फतेहपुर शेखावाटी में उग्र प्रर्दशन
फतेहपुर,सीकर। ( राकेश गुर्जर) जिले के फतेहपुर शेखाावाटी तीन सफाई कर्मचारियों की मगंलवार को सीवरेज चैंबर की गैस के प्रभाव में आने से मौत हो गई। तीनो ने सफाई करने के लिए चैंबर का ढक्कन खोला ही था। ढ़क्कन खोलते ही एक कर्मचारी चैंबर में उतरा, उसे बचाने के लिए दुसरा ,फिर उसको बचानें के लिए तीसरा कर्मचारी नीचें उतरा ,तीनों की मौत हो गई।
करीब 45 मिनट बाद माहल्ले वासियों ने सहायता कर अन्य कर्मचार साथ था उसकों रस्सें के जरिए अंदर भेजा निकला , लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मामला फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड 2 रमजान मस्जिद के के पास का है।
जानकारी के अनुसार वार्ड 2 रमजान मस्जिद के आगे गंदा पानी जमा होने की शिकायत के बाद वार्ड नंबर 2 टीबड़े के मोहल्ले के निवासी सज्जन वाल्मिकी पुत्र कैलाश उम्र 30 वर्ष, मुकेश वाल्मिकी पुत्र नथुराम 35 वर्ष व महेंद्रवाल्मिकी पुत्र छोटू राम 38 वर्ष सीवरेज के चैम्बर सभी चैमबरों को चैक किया जिसके बाद कुछ दुरी मे तीसरें चैमबर को जब खुला उसमे एक साथी ने प्रवेश किया जिसके बाद उसके चिल्लानें के बाद दुसरा फिर तीसरा बचानें के लिए गया। तीनों की मौत हो गई। फिर चौथे साथी को करीब 45 मिनट बाद मौहल्लें वासीयों की सहायता से उनको निकला राजकिय धानूका उप जिला अस्पताल मे लाया गया गया।
जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि तीनो सफाईकर्मियों के पास सुरक्षा से संबंधी बेल्ट, मास्क और दूसरी चीजें नहीं थी।
वाल्मीकि समाज ने किया प्रदर्शन, रास्ता रोका,मृतक के परिवार को एक-एक करोड रुपए सरकारी नौकरी
हादसे की सूचना पर राजकिय धानूका उप जिला अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद वाल्मीकि समाज के लोगों ने पोस्टमार्टम नहीं करवाने और शव नहीं लेने की घोषणा करते हुए नगर परिषद और सिवरेज कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मौके पर सीकर पुलिस का अतरिक्त जाब्ता व स्पेशल फोर्स् तैनाती की।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने
धानुका उप जिला अस्पताल के बाद वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे हैं वह कलेक्ट्रर के आने की मांग कर रहे हैं और प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक करोड रुपए सरकारी नौकरी उनके बच्चों की निशुल्क शिक्षा और अन्य राजकीय सहायता की मांग कर रहे हैं धरना देने वाले लोगों को कहना है कि वे सिर्फ और सिर्फ कलेक्टर से बात करेंगे जब तक कलेक्टर नहीं आ जाता उनका धरना जारी रहेगा।मौके पर