लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
रियाँबड़ी (नागौर): फार्मर रजिस्ट्री में उत्कृष्ट कार्य करने पर रियांबड़ी SDM सुरेश K.M व तहसीलदार भीवराज परिहार क़ो सम्मानित किया गया। उपखंड क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री कार्य शत प्रतिशत व पुर्ण करने पर नागौर जिलाकलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने SDM सुरेश K.M व तहसीलदार भीवराज परिहार को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर पुरस्कृत किया।