Home latest सन राइजिंग सिनेविजन एकेडमी का शुभारंभ किया

सन राइजिंग सिनेविजन एकेडमी का शुभारंभ किया

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

माया नगरी में भविष्य बनाने वाली प्रतिभाओं के लिए नई पहल

जयपुर। राजधानी जयपुर के ओल्ड चोमू रोड पर बलोची स्थित सनराइज रिसोर्ट में रविवार 19 जनवरी को सन राइजिंग सिनेविजन एकेडमी का भव्य शुभारंभ किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि जो लोग माया नगरी मुंबई अर्थात बॉलीवुड में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई प्लेटफार्म नहीं मिलता तो ऐसा प्लेटफार्म सन राइजिंग सिनेविजन एकेडेमी के रूप में शुरू किया गया है। अब इसके माध्यम से युवा अपना भविष्य बॉलीवुड में बना सकते हैं। साथ ही डिजिटल क्षेत्र में भी वो अपना अच्छा भविष्य निखार सकते हैं। इतना ही नहीं यहां बड़े स्तर की बेहतरीन डॉक्यूमेंट्री फिल्में भी बनाई जा सकती है। सन राइजिंग सिनेविजन एकेडमी में सिनेमा की सभी विधाओं के कोर्स होंगे। यह कोर्स मुंबई के अनुभवी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर द्वारा कराए जाएंगे। साथ ही उभरती प्रतिभाओं को बॉलीवुड में उनके टैलेंट के आधार पर कार्य मिलने की भी पूरी-पूरी संभावना रहेगी। साथ ही उन्हें बॉलीवुड में काम करने के लिए भी प्लेटफार्म दिया जाएगा। यहां पर कोर्स कंप्लीट करके इसके माध्यम से हर प्रकार के वीएफएक्स भी बना सकते हैं। साथ ही किसी अन्य जगह से यहां कोर्स करने आते हैं तो यहां सभी प्रकार के संसाधन कैमरा, ट्रॉली, स्पोर्ट्स स्टाफ, एडिटिंग इत्यादि सभी सुविधाएं उपलब्ध है। सन राइजिंग सिनेविजन एकेडमी के माध्यम से मुंबई जाने के लिए तैयार हो सकते हैं और अपना भविष्य सुनहरा बना सकते हैं। सिनेविजन एकेडमी का उद्घाटन मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह और विशिष्ट अतिथि वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन एवं मुख्य प्रबंधक अनूप बरतरिया के हाथों किया गया। इस अवसर पर
गेस्ट ऑफ ऑनर उत्तर भारत पर्यटन विभाग उप निदेशक आर.के. सुमन और सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्रालय के
अजीत सिंह तेवातिया, राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड के सुभाष गोयल, सुपर पावर भारत की सीईओ निशिता सुरोतिया, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष
हुसैन खान भी उपस्थित रहे। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान एकेडेमी के अध्यक्ष वी.के. अग्रवाल, मैनेजिंग, डायरेक्टर आदित्य अग्रवाल, डायरेक्टर मंजू अग्रवाल, डायरेक्टर राहुल कामत, डायरेक्टर अनुराग शर्मा, डायरेक्टर डॉ. किशन चहल व पराग भी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version