खुडाला बालाजी को चढ़ाया छप्पन भोग 

0
30
- Advertisement -

खुडाला बालाजी को चढ़ाया छप्पन भोग 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
 समदड़ी ( जिला) बालोतरा  से  प्रेम सोनी 

समदड़ी : बालोतरा। समदड़ी क्षेत्र के खेजडीयाली गांव में खुडाला बालाजी की मुरती स्थापना के बाद हर वर्ष की भांति इस बार भी बरसी का आयोजन किया गया, जिसमें हडमत सिंह भाटी की ओर से छप्पन भोग का आयोजन किया गया ।वही छप्पन भोग का विधि विधान से बालाजी का श्रंगार कर वही मंगला आरती के बाद छप्पन भोग का प्रसाद बालाजी को चढ़ाया गया।  उसके बाद प्रसाद सभी दूर दराज सैकड़ो गांव से आए श्रद्धालुओं को छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया गया ।  पुजारी किशन दास संत ने बताया 15 + 20 सालों से खुडाला गांव से बालाजी की ज्योत लाकर बालाजी की विधि विधान से खेजडीयाली गांव में पंडितों के मंत्रों उच्चारण से बालाजी की प्रतिष्ठा की गई ।उसके बाद से ही हर वर्ष खेजडीयाली गांव में बालाजी की बरसी का आयोजन किया जाता है । बरसी में दूर दराज सैकड़ो गांव से श्रद्धालुओं की रेलम पेल लगी रहती हैं।  पुजारी किशन दास महाराज को बालाजी की छाया पड़ने पर श्रद्धालु अपना दुख दर्द लेकर बालाजी के स्थान पहुंचते हैं ।  बालाजी के चमत्कार से श्रद्धालुओं का हर मनोकामना एवं दुख दर्द दूर होता है।   मनोकामनाएं पूरी होती है जिस वजह से खेजड़ीयाली गांव में बालाजी के स्थान पर मेले जैसा आयोजन रहता है।   किशन दास महाराज के सानिध्य में खुडाला बालाजी का विधि विधान से पंडितों के मंत्रों उच्चारण के बाद छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाकर दुर दराज  से आए सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया ।उसके बाद बालाजी का श्रद्धालुओ ने आशीर्वाद लेकर अपने अपने गंतव्य स्थान को रवाना हुए।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here