Home latest सांभर ब्लॉक के सात कार्मिकों का जिला स्तर पर सम्मान

सांभर ब्लॉक के सात कार्मिकों का जिला स्तर पर सम्मान

0

 

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

— धन्वंतरी जयंती आरोग्य सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित
— रेनवाल निवासी डॉक्टर मुकेश शर्मा सम्मानित

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। धन्वंतरि जयंती आरोग्य सप्ताह के तहत जयपुर में प्रतापनगर स्थित आयुष भवन के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में आयुर्वेद के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सात कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया है। इनमें मंढा-भीमसिंह में कार्यरत किशनगढ़ रेनवाल निवासी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.मुकेश शर्मा, रामजीपुरा कलां के डॉ.शंकर लाल बुरड़क, त्यौदा के डॉ. उर्वशी शर्मा, जोबनेर के डॉ.श्यामलाल सुरोलिया, करणसर के वरिष्ठ कंपाउंडर सत्यनारायण मीणा, किशनगढ़ रेनवाल के वरिष्ठ कंपाउंडर उमाशंकर शर्मा, सिनोदिया के वरिष्ठ कंपाउंडर रामबाबू जाटव का सम्मान किया गया।
ब्लॉक अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि उपखंड में सभी आयुर्वेद औषधालयों में धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष में आरोग्य सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सोमवार को सेल्फी प्वाइंट बनाकर आयुर्वेद के प्रचार प्रसार किया गया। हरसोली चिकित्सा अधिकारी डॉ नितीश कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आयुर्वेद औषधालयों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाने पर औषधालय में योग प्राणायाम करवाया जा रहा है। मण्ढाभीम सिंह के चिकित्सा अधिकारी डॉ.मुकेश शर्मा ने बताया धन्वंतरि जयंती के उपलक्ष में आयोजित आरोग्य सप्ताह में 7 दिन तक स्कूल में आयुर्वेद प्रबोधन, कार्यस्थल पर होने वाले तनाव पर कार्यशाला, प्रकृति परीक्षण का लाभ, स्वस्थ रहने के लिए दौड़, महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद आदि विषयों के साथ समाज में प्रचार प्रसार एवं चिकित्सा शिविर लगाकर धन्वंतरि जयंती का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को सभी औषधालयों में भगवान वहीं धन्वंतरि भगवान की पूजा अर्चना कर धन्वंतरि जयंती मनाई जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version