लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । राजस्थान क्रिकेट संघ एडहोक कमेटी की गुरुवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम हुई बैठक मे अनेको मूदो पर विचार विर्मश हुआ जिसमे राजस्थान क्रिकेट एडहोक कमेटी सदस्य व क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष रतन सिंह ने अम्पार व 2005 से पूर्व रणजी खिलाडीयो की बन्द पडी पेंशन को पुनः चालू की मांग की जिस सर्वसम्पति से 2005 से पूर्व रणजी खिलाडी की पूनः पेशन प्रारम्भ करवादी जो फरवरी माह दी जायेगी व दूसरी मांग अम्पार को प्रतिदिन मान दये राशि दो हजार के जगह अब तीन हजार राशि प्रतिदिन के हिसाब से दी जायेगी एव तीसरी मांग मे हाल ही मे दो अम्पायर बीकानेर के मरुधर सिंह व पाली के मोहित सिह के अंचानक निधन होने पर उनको आर्थिक सहायत के रूप मे एक एक लाख राशि भी स्वीकृति की गई जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता शंकर सेवग को यह जानकारी रतन सिंह ने बताई।