Home latest रघुवीर सिंह जाटव बने अभिभाषक संघ हिन्डौन सिटी के अध्यक्ष

रघुवीर सिंह जाटव बने अभिभाषक संघ हिन्डौन सिटी के अध्यक्ष

0

करौली संवाददाता नवीन शर्मा

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

हिन्डौन सिटी। अभिभाषक संघ के चुनाव तीनों पदों अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं महासचिव के लिए आज चुनाव संपन्न हुए।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि अभिभाषक संघ हिन्डौन सिटी चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल तीन पदों के लिए पांच फॉर्म भरे गए।
अध्यक्ष पद के लिए कर्मेंद्र चतुर्वेदी व रघुवीर सिंह ने उम्मीदवारी जताई ,जिसमें रघुवीर सिंह जाटव 08 मतों से विजयी रहे। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए दिलीप सिंह मावई निर्विरोध चुने गए।
वहीं महासचिव पद पर निर्विरोध अजय पाठक को चुन लिया गया।


चुनाव प्रक्रिया में कुल 156 मतों में से 145 मतों डाले गए है वंही 03 मत निरस्त किए गए।
अध्यक्ष पद के लिए सीधा मुकाबला कर्मेंद्र चतुर्वेदी व रघुवीर सिंह में रहा जिसमें अध्यक्ष पद उम्मीदवार रघुवीर सिंह जाटव को 75 मत मिले वंही प्रतिद्वंद्वी कर्मेंद्र चतुर्वेदी को 67 मत मिले।
इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर दिलीप सिंह मावई व महासचिव पद पर अजय पाठक निर्विरोध निर्वाचित हुए।
परिणाम आने के बाद तीनों प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई।
इस दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहें।
मुख्य चुनाव अधिकारी राधेश्याम शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी श्रीभान गुर्जर व विजेंद्र गुर्जर रहे।
न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, मुंशी भी शपथ ग्रहण के दौरान उपस्थित रहें।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान सबसे बुजुर्ग अधिवक्ता लखनलाल गोयल निवासी हिन्डौन जिनकी उम्र 90 वर्ष है ने भी चुनाव प्रक्रिया में भाग लेते हुए मतदान किया वंही अमन मोदी ने पहली बार मत का प्रयोग किया।
विजयी अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने जीतने के बाद न्यायालय परिसर में परक्राम्य अधिनियम, पारीवारिक न्यायालय, मोटर दुर्घटना वाद न्यायाधिकरण लाने एवं न्यायलय परिसर की साफ सफाई व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने की बात कही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version