Home latest साको 363 बिश्नोई समाज और पर्यावरण की फिल्म का टीजर रीलीज

साको 363 बिश्नोई समाज और पर्यावरण की फिल्म का टीजर रीलीज

0

हिन्दी फीचर फिल्म साको 363 बिश्नोई समाज और पर्यावरण की प्रथम फिल्म है जिसके निर्माता भी 363 है

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

नागौर से श्याम माथुर
नागौर। प्रकृति को देवता मानकर खेजड़ी व हिरण को पूजने और उनको बचाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महाबलिदानी बिश्नोई समाज की और प्रकृति बचाने का महान संदेश देने वाली बड़े पर्दे की प्रथम फिल्म शीघ्र रीलीज होगी। जो श्री जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था के बेनर तले बनी है।


संस्था के अध्यक्ष रामरतन बिश्नोई ने बताया कि उक्त फिल्म के निर्माण में संस्था के 363 बिश्नोई सदस्यों ने एक एक लाख रुपये लगाएं हैं और मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंदजी महाराज ,रामरतन बिश्नोई ,रामलाल भादू और विक्रम बिश्नोई का विशेष बजट लगा है। फिल्म के मुख्य निर्माता उक्त चार लोग और सहयोगी निर्माता मिलाकर कुल 363 निर्माता है जिनके नाम निर्माताओं की सूची में फिल्म के पर्दे पर दिये गये हैं। फिल्म के कलाकारों,तकनीकी लोगों की सूची के साथ ही आज से 294 वर्ष पहले खेजड़ी के पेड़ बचाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले 363 शहीदों के नामों की सूची भी फिल्म के पर्दे पर दी गई है।


इस फिल्म में मुख्य हीरो महिला शक्ति अमृतादेवी बिश्नोई है जिसका किरदार मुंबई की अभिनेत्री स्नेहा उलाल ने बहुत ही जबरदस्त प्रभावी तरीके से निभाया है । मिलिन्द गुणा महाराष्ट्र,गेवी चहल पंजाब,फिरोज ईरानी गुजरात ,बृजगोपाल मुंबई, गरिमा अग्रवाल मध्यप्रदेश, विमल उनियाल दिल्ली, संजय गड़ई हरियाणा, तनुज भट्ट दिल्ली, अनामिका दिल्ली,बी.के सागर व्यास मेड़ता,नटवर पाराशर ब्यावर,श्यामसुंदर, कमल अवस्थी, अजय गहलोत जोधपुर, सूर्यवीरसिंह नागौर, सहित अनेक वरिष्ठ अभिनेताओं ने उक्त फिल्म में किरदार निभाये हैं।
आज जांभोजी की जन्म स्थली पीपासर में संस्था का एक सम्मेलन रखा गया । बुधवार को सुबह श्रीमती पर्वतकैलाश एवं उनकी साथिन महिलाओं ने सुबह छ से शाम छ बजे तक 12 घंटों का अखंड कीर्तन किया। शाम को मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंदजी महाराज के सान्निध्य में भजन संध्या रखी गई। इस मौके पर फिल्म के 363 निर्माता सदस्यों ने भाग लिया।आचार्य श्री ने प्रथम टीजर रीलीज किया जिसको बड़े पर्दे पर देखकर उपस्थित जन समूह ने करतल ध्वनि से स्वागत कर जांभेजी के जयकारों से पांडाल को गूंजायमान कर दिया। जो फिल्म के विशेष होने का प्रमाण है।


सुबह जांभोजी की छब्बीसी सबदवाणी का सामूहिक पाठ कर दो घंटों का पर्यावरण शुद्धि यज्ञ किया गया। दिन की आमसभा में पंजाब,हरियाणा और राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए संस्था के पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये। सभी वक्ताओं ने फिल्म को संपूर्ण भारत में रीलीज करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने की बात पर जोर दिया। साथ ही रीलीज प्लान में तन मन धन से समर्पित सहयोग देने की बात कही ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version