Home education राष्ट्र की संस्कृति के उन्नयन में नवसंवत्सर का विशेष महत्व : डॉ....

राष्ट्र की संस्कृति के उन्नयन में नवसंवत्सर का विशेष महत्व : डॉ. मेघना शर्मा

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय इकाई द्वारा चैत्र प्रतिपदा नवसंवत्सर समारोह मनाया गया। जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय इकाई की अध्यक्ष डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि आयोजन में विभिन्न विभाग के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता निभाई और राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत विचार प्रस्तुत किए। सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ, स्वागत भाषण इतिहास विभाग की अतिथि शिक्षक डॉ. रिंकू जोशी ने दिया।
इतिहास विभाग की शोधार्थी व मुख्य वक्ता पूनम चौधरी ने कहा कि महाराज विक्रमादित्य द्वारा आरंभ तिथिक्रम से हिंदू नववर्ष मनाया जाता है जो प्राकृतिक चक्रों के अनुरूप होता है। अन्य वक्ता शोधार्थी रीना यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि महर्षि दयानंद सरस्वती की पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश में सृष्टि की उत्पत्ति की सटीक गणना बताई गई है। अतिथि शिक्षक तुलछाराम ने विद्यार्थियों को राजस्थान के स्थापना दिवस से जोड़ते हुए नववर्ष का महत्व समझाया ।कार्यक्रम अध्यक्ष अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मेघना शर्मा ने अपने उद्बोधन में ऐसे आयोजनों को राष्ट्र की संस्कृति के उन्नयन में उपयोगी बताया। समारोह में रामोवतार उपाध्याय व विद्यार्थीदल में शिवलाल सियाग, पंकज चौधरी, दीपक जाखड़, पप्पू सिंह, चतर नाथ सिद्ध, रुद्राक्ष गहलोत, अनुराग जादूसंगत आदि शामिल रहे तो गैर शैक्षणिक वर्ग से तेजपाल भारती, बजरंग कलवानी, उमेश पुरोहित भी कार्यक्रम का हिस्सा बने। समारोह का संचालन जसप्रीत सिंह ने किया तो अंत में धन्यवाद ज्ञापन अतिथि शिक्षक खुशाल पुरोहित द्वारा दिया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version