Home latest आमजन सेवा समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू

आमजन सेवा समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र की पंचायत समिति उनियारा मुख्यालय अलीगढ़ पर पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार, फर्जीवाडे, गबन व अनियमितताओं के मामलों सहित जनहित की लंबित जांचों का समाधान कराने को लेकर जागरूक नागरिक आमजन सेवा समिति टोंक ब्लॉक इकाई उनियारा द्वारा जनहित में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया।
जागरूक नागरिक आमजन सेवा समिति के संयोजक अध्यक्ष शिवराज बारवाल (सामाजिक कार्यकर्ता) ने बताया कि पंचायत समिति उनियारा मुख्यालय अलीगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिलोता सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा, निर्माण व विकास कार्यों में घटिया सामग्री का उपयोग, अनियमितता व गबन, नरेगा कार्यों में फर्जीवाड़ा, स्वच्छ भारत मिशन साफ सफाई व्यवस्था में धांधली, अधिकांश ग्राम पंचायतों में बीसलपुर पेयजल हर घर नल योजना में पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होने, सरकारी जांच रिकॉर्ड में फेरबदल करने, उपखंड एवं जिला प्रशासन के आदेशों की सख्ती से पालना नहीं होना, गबन व फर्जीवाड़े से हुए कार्यों की नियमानुसार आरटीआई सूचना का जवाब नहीं देना तथा प्रशासन द्वारा शिकायतकर्ता ग्रामीणों व खबर प्रकाशित करने वाले मीडियाकर्मियों के विरूद्ध प्रशासन द्वारा झूठे मुकदमों का षड्यंत्र रचना सहित जिम्मेदार अधिकारी कार्मिकों द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर शासन प्रशासन को गुमराह कर गलत जांच रिपोर्ट भेजने आदि को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने व जांच में दोषी पाये गये अधिकारी / कार्मिकों के विरूद्ध रिकवरी सहित कानूनी कार्यवाही करवाने को लेकर गुरूवार 3 अप्रैल से अनिश्चितकालीन गणना शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा जल्द ही जनहित समस्याओं व मुद्दों का हल नहीं निकाला गया तो आगामी सप्ताह से अनशन शुरू किया जाएगा। हालांकि धरने के पहले दिन पंचायत समिति सहित प्रशासन के किसी भी अधिकारी कार्मिक द्वारा धरना स्थल पर आकर कोई वार्ता नहीं की गई । धरने में क्षेत्र के कई पीड़ित ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज बारवाल, ओमप्रकाश, रामकेश चोरू, राजूलाल बिलासपुर, सुरेश, छोटूलाल, सोनू, पंचायत समिति सदस्य मुकेश मीणा मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version