Home latest राज्यपाल बागड़े का किया भव्य स्वागत

राज्यपाल बागड़े का किया भव्य स्वागत

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े आज सुबह बीकानेर में प्रस्तावित आयोजनों में भाग लेने वायुमार्ग से पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में पहुंचे। वहां जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, एसकेआरएयू वीसी डॉ अरुण कुमार, एमजीएसयू और राजुवास वीसी डॉ मनोज दीक्षित ने बुके देकर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


यहां राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी का कार्यक्रम आज सुबह साढ़े दस बजे वेटरनरी यूनिवर्सिटी के सभागार में प्रस्तावित है। इसके अलावा एसकेआरएयू का 21 वां दीक्षांत समारोह राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
समारोह में 1480 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान करेंगे ।
वे विश्वविद्यालय परिसर में आपणो कृषि बाजार का लोकार्पण करेंगे। साथ ही स्व. रामनारायण चौधरी कृषि महाविद्यालय, मंडावा के भवन और छात्रावास भवन का लोकार्पण भी करेंगे। राज्यपाल का विशेष आयोजन पेमासर में किसानों से संवाद कार्यक्रम का प्रस्तावित है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version