Home crime – नाबालिक छात्राओं से दुष्कर्म ब्लैकमेलिंग कांड का मुख्य आरोपी पुर्व पार्षद...

– नाबालिक छात्राओं से दुष्कर्म ब्लैकमेलिंग कांड का मुख्य आरोपी पुर्व पार्षद हाकिम कुरैशी गिरफ्तार

0
नाबालिग बालिकाओं के साथ दुराचार व शोषण का है मामला,
-ब्लैक मेल कांड के विरोध में आज पीसांगन,बानंदवाडा  बंद रहा,
-मुख्य आरोपी हकीम कुरैशी को न्यायालय में किया पेश,
-न्यायालय ने दिया पांच दिन का रिमांड

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बिजयनगर से रामलाल नागवाड़ा की रिपोर्ट
विजयनगर के चर्चित ब्लेकमैल कांड के मुख्य आरोपी हकीम कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।  जहां न्यायालय ने पांच दिन के रिमांड पर पुलिस को सोपा है।
आपको बता दें कि दो दिन पुर्व 21फरवरी को ऐतिहासिक बिजयनगर बंद में सर्व समाज में भारी आक्रोश के बाद प्रशासन हरकत में आया। मुख्य आरोपी हकीम कुरैशी को डिटेन कर रविवार को पोक्सों और बीएनएस 2023 की सम्बंध धाराओं में गिरफ्तार करने की पुष्टि मसूदा पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने की है। उन्होने बताया की अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है जिनमें 3 विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक भी शामिल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version