लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर l डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जंयती के अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत ) जिला शाखा बीकानेर के द्वारा संगठन के स्थानीय कार्यालय में आंबेडकर जंयती का आयोजन किया गया। संगठन के प्रदेश मंत्री संजय पुरोहित ने बाबा साहेब के बारे में विचार व्यक्त करते हुए बताया कि भारत रत्न आंबेडकर जी भारतीय संविधान के शिल्पकार,नारी शिक्षा के उद्धारक,सामाजिक भविष्य के दिशा सूचक थे। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ सदस्य स्व.वीरेंद्र सिंह पंवार एंव प्रांतीय उपाध्यक्ष रहे स्व.कॉमरेड भगत सिंह को उपस्थित सदस्यों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भाटी, जयपाल कूकणा,श्याम देवड़ा, देवेन्द्र जाखड़,अरुण गोदारा, शिव पुरोहित, मनीष ठाकुर, विनोद कुमार, अनिल गौड़ विजय सिंह राजपूत सहित संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।