भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने बाबा साहब को किया नमन
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (रूपनारायण सांवरिया)
भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह के तहत उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई और उन्हें नमन किया। उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेम चंद बैरवा ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब ने समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान का जो सपना देखा था, उसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की भजनलाल सरकार प्रतिबद्धता के साथ जुटी हुई है। हमारी सरकार ने चार जातियों युवा, महिला, किसान और मजदूर के सशक्तीकरण के लिए दूरगामी कदम उठाए हैं।
भाजपा कार्यालय में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा ने भी बाबा साहब को नमन किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवपीढ़ी को डॉ. साहब के योगदान से परिचित कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय किए। प्रधानमंत्री ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थानों जन्म भूमि (महू), दीक्षा भूमि (नागपुर), महापरिनिर्वाण भूमि (दिल्ली), चैत्य भूमि (मुंबई) और शिक्षा भूमि (लंदन) को पंच तीर्थ के रूप में विकसित किया है।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की।
इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, नाहर सिंह जोधा,भाजपा मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कटारा, कार्यालय सह प्रभारी रजनीश चनाना, नंदा डगला सहित भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को नमन करते हुए पुष्प अर्पित किए।