लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 134 जयंती के अवसर पर झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में शिरकत की। मुख्यमंत्री जी ने समारोह में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित हैँ और संविधान को नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पीड़ितों को इलेक्ट्रीक पावर व्हीलचेयर वितरित की, स्वच्छकारों सेफ्टी किट वितरित की, मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना की स्वीकृति दी, अम्बेडकर पंचतीर्थ योजना का शुभारम्भ किया, सफाई कर्मियों के लिए एक मुश्त समझौता योजना, एससी एसटी उद्यमियों दी भूखंड आवंटन सहित नशा मुक्ति केंद्रों का शुभारम्भ किया।