लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अजमेर (नितिन मेहरा)। अजमेर में हाल ही में दिवंगत अधिवक्ता पुरूषोत्तम जाखेटिया के साथ 2 मार्च को हुई मारपीट से हत्या के मामले में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की और मामले में त्वरित कार्रवाई की अपील की। मंत्री रावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आरोपियों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाकर जाखेटिया परिवार को न्याय दिलाया जाए। मंत्री रावत ने बताया कि 2 मार्च को दिवंगत जाखेटिया के साथ कुछ युवकों ने डीजे बजाने से रोकने के कारण मारपीट की थी, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी। लंबी चिकित्सा प्रक्रिया के बाद जाखेटिया का निधन हो गया। इस घातक घटना को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने मुख्यमंत्री से तत्काल कार्रवाई की अपील की। रावत ने कहा कि यह घटना हम सभी के लिए भी बहुत कष्टकारी है। इसलिए सरकार को इस मामले में गंभीरता से विचार करते हुए आरोपी युवकों को जल्द से जल्द कठोर सजा दिलाई जावे, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। मंत्री रावत ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस प्रकरण में न्यायिक प्रक्रिया को तेज गति प्रदान की जावे, पीड़ित परिवार की मांगों पर शीघ्र संवेदना पूर्वक निर्णय कर अधिकाधिक सहायता प्रदान कराई जावे।