Home crime प्रोबेशनरी IPS अभिजीत पाटिल को दी विदाई

प्रोबेशनरी IPS अभिजीत पाटिल को दी विदाई

0

लोगो ने की अपराध नियंत्रण में IPS पाटिल की कार्यशैली की सराहना,
आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने का किया काम।
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

महेश शर्मा की रिपोर्ट
बस्सी(जयपुर ग्रामीण), बस्सी क्षेत्र में तैनात प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी अभिजीत पाटिल के प्रोबेशन अवधि की सफलता पूर्वक पूर्णता के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने IPS पाटिल को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया और प्रशंसा पत्र भेंट किया। आईपीएस पाटिल ने अपने दो माह की प्रोबेशन अवधि के दौरान क्षेत्र में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। उन्होंने संगठित अपराध, मादक पदार्थ तस्करी, और चोरी जैसी घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया।

उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई आपराधिक मामलों का सफलतापूर्वक खुलासा कर जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया। सम्मान समारोह में वक्ताओं ने कहा कि अभिजीत पाटिल की कार्यशैली और जनता के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण ने पुलिस और आमजन के बीच विश्वास की एक नई लहर पैदा की है। वे लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनते रहे और समाधान के लिए तत्पर रहे।

स्थानीय नागरिकों ने कहा कि IPS पाटिल जैसे कर्मठ और ईमानदार अधिकारियों की आवश्यकता पुलिस प्रशासन में हमेशा बनी रहती है। उनकी सहजता, कर्तव्यनिष्ठा और निर्णय क्षमता आने वाले समय में उन्हें एक प्रभावशाली पुलिस अधिकारी के रूप में स्थापित करेगी।

समारोह के अंत में अभिजीत पाटिल ने कहा कि वे राजस्थान कैडर में कार्य करते हुए सदैव जनहित को सर्वोपरि रखकर सेवा देना चाहेंगे। उन्होंने पुलिस टीम और क्षेत्रवासियों का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version