- Advertisement -
लोक टुडे न्युज़ नेटवर्क
जयपुर/नीमकाथाना। नीमकाथाना उपखंड के पाटन स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा 10 के छात्र धीरज वर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्र की मौत के बाद परिजनों ने विद्यालय प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि धीरज की हत्या की गई है।
जानकारी के अनुसार, धीरज वर्मा बीमार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि स्कूल स्टाफ की मारपीट या लापरवाही के कारण धीरज की जान गई है।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सरकार से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है। राजस्थान विद्यालय की पूर्व अध्यक्ष पूजा वर्मा, समाजसेवी रवि मेघवाल और गिगराज जोड़ली समेत कुछ कार्यकर्ता सवाई मानसिंह अस्पताल मोर्चरी पहुंचे और वहीं धरना देने की कोशिश की।
लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटा दिया। पुलिस का कहना था कि यह धरना स्थल नहीं है, इसलिए उन्हें निर्धारित स्थल पर ही प्रदर्शन करने की अनुमति दी जा सकती है।
धरना देने पहुंचे लोगों ने कुछ देर विरोध जताया, लेकिन संख्या कम होने के कारण आंदोलन प्रभावी नहीं हो सका।
फिलहाल, पोस्टमार्टम आज होना है, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
- Advertisement -

















































