लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
हिंडोन सिटी, करौली । कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के दरबारी सचिन पायलट ने हिंडौन सिटी के ग्राम तिघरिया में शहिद कमांडो कुलदीप सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया । पायलट ने इस मौके पर आयोजित विशाल किसान सम्मेलन को संबोधित किया । जयपुर से हिडोन सिटी जाते समय रास्ते में कई स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं न भव्य स्वागत किया। सचिन पायलट ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश का किसान ठगा हुआ महसूस कर रहा है। उन्होंने राजस्थान और देश में सरकार चुनी लेकिन लोगों की उम्मीद पर खरी नहीं उतर रही है ।आम आदमी परेशान है । प्रदेश में अपराध बढ़ गया है ।किसानों को बिजली नहीं मिल रही है ।सरकार केवल कागजों में 50% वादे पूरे करने की बात कर रही है । जबकि धरातल पर सरकार ने सिर्फ योजनाओं के नाम बदले हैं इससे राहत नहीं मिली है।
सचिन पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि मन पक्का करके अपनी मां अपने बेटे को बहने अपने भाइयों को सेना में भेजती है। और सेना की नौकरी में जाना कोई आसान काम नहीं करता है। बहुत मेहनत, परिश्रम, अनुशासन जो व्यक्ति रखता है उसके बाद बहुत परीक्षा होती है उसके बाद व्यक्ति को सेना की वर्दी पहनने का सौभाग्य मिलता है फौज में सेवा देश की रक्षा के लिए होती है। और फौजी जानता है किसी भी दिन दुश्मन का आक्रमण हो सकता है मेरी जान जा सकती है जैसे हमारे भाई शहीद हुए। जब उनकी शहादत हुई होगी तब उनके जहन में यह सवाल नहीं था । वो यह कि नहीं सोचता कि मैं आज अपनी जान दे रहा ग्राम लोगों ,के लिए समाज के लिए , धर्म के लिए मा भाई, बहन के लिए , वो देश के लिए दे रहा है ।जो फौज ने सेवा देता है वो इन सब बातों से ऊपर उठ जाता है और वो अपने पूरे राष्ट्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने सीने पर लेता है। ऐसे लोगों को हम नमन करते है और इस पूरे क्षेत्र में हजारों हजार की संख्या में वो परिवार में है जिन्होंने कई कई पीढ़ियों तक सेना के माध्यम से देश की सेवा की है। मैं इस परिवार को और उन तमाम परिवार वालों को जिन्होंने अपनो को खोया है।देश की रक्षा करते हुए उनको नमन किया करता हु अपना शीश झुकाता हु।और आप सब से मैं आग्रह करता हु कि हम उन परिवार वालों को तागत दे , संबल दे उनकी पूरी सहायता करे सहयोग करे।