Home latest निःशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 100 से अधिक मरीजों का हुआ...

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 100 से अधिक मरीजों का हुआ उपचार

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
गंगाशहर । डॉ. आर. के. शर्मा के निर्देशन में उन्नति सर्जिकल एंड मेडिकल स्टोर के परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं शिविर कैंप का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस शिविर में क्षेत्र के 100 से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया।शिविर में बी.पी., ब्लड शुगर की मुफ्त जांच की गई और सामान्य रोगों जैसे बुखार, खांसी, थायरॉइड, गैस, कमर व जोड़ों के दर्द, शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, न्यूमोनिया आदि का निःशुल्क परामर्श एवं प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया।

डॉ. आर. के. शर्मा (MBBS, Consultant Physician) द्वारा मरीजों की गहन जांच की गई और आवश्यक सलाह दी गई। शिविर में विशेष सुविधा के रूप में सभी प्रकार के ब्लड सैंपल की होम कलेक्शन सेवा भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। साथ ही, सभी दवाओं पर 15% की छूट और होम डिलीवरी की सुविधा ने मरीजों को बड़ी राहत दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version